Thursday, November 21

पाली, राजस्थान पल्स न्यूज।

पाली में रेल की पटरियों पर सीमेन्ट के ब्लॉक रखकर हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को बेपटरी करने का कुप्रयास करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 23 अगस्त की रात को अज्ञात लोगों ने ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रख दिया था। इसी बीच रात को अहमदाबाद से जोधपुर आ रही वंदे भारत ट्रेन इस सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गई। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हलांकि इस घटना के दौरान ट्रेन कुछ देर के लिए उसी स्थान पर खड़ी रही। थोड़ी देर ठहरने के बाद फिर से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। ट्रेन में करीब 375 यात्री सफर कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

सीमेंट कंक्रीट का ब्लॉक
सुमेरपुर थाने के अनुसार इस संबंध में सीनियर सेक्शन इंजीनियर फालना पवन कुमार 24 अगस्त को इस आश्य की रिपोर्ट दी थी। इसके अनुसार 23 अगस्त को जवाई बांध रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि जवाई बांध-बिरोलिया के बीच अज्ञात व्यक्ति ने सीमेंट का ब्लॉक रख दिया।

इस दौरान वहां से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन (12462) के इंजन का रेल गार्ड टकरा गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो वहां एक सीमेंट का ब्लॉक पड़ा मिला। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने दुर्घटना कर जनहानि, रेल राजस्व को नुकसान पहुंचाने की नीयत से डाउन लाइन पर कंक्रीट का ब्लॉक रखा। यह गंभीर अपराध है। सीमेंट ब्लॉक के कारण ट्रेन दुर्घटना होकर जनहानि की संभावना थी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि ट्रेन तेज गति में होने के कारण सीमेंट का ब्लॉक टूट गया। सीमेंट ब्लॉक से टकराने के कारण ट्रेन के इंजन के रेल गार्ड को नुकसान पहुंचा। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जानबूझकर हादसा करने करने की नीयत से ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक डाल दिया था।

Exit mobile version