Thursday, November 21

पाली। Rajasthan Pulse News

सरकारी महकमे में कार्यरत कार्मिक घूसखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रहा है। बुधवार देर रात को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के तीन अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार पाली के फालना स्टेशन पर एक टिकट एजेन्ट से 65 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आरपीएफ के एक नरीक्षक, एक महिला उपनिरीक्षक और एक एएसआई को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार टिकट एजेंट की साइबर ठगी की शिकायत के मामले में मदद करने और उसका जब्त सामान वापस लौटाने की एवज में आरपीएफ के कार्मिकों ने किसी अन्य आदमी की जिरए उससे एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें उक्त मामले में उसकी मदद करने और जब्त किया गया सामान दिलाने की बात कही थी। इसके बाद टिकट एजेन्ट ने एसीबी में इस बात की शिकायत कर दी। मंगलवार रात को ही एसीबी ने गोपीनयता के साथ सत्यापन करवाया था, इस दौरान रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई थी। एसीबी के अनुसार आरोपी ने 35 हजार रुपए तो पहले ही ले लिए शेष 65 हजार रुपए में लेकर उसे फालना स्टेशन बुलाया था, जब फालना स्टेशन पर टिकट एजेन्ट रुपए लेकर पहुंचा तो, इसी बीच एसीबी ब्यूरों की टीम ने दबिश देकर तीनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी महानिरीक्षक के अनुसार इस मामले में आरपीएफ के एएसआई रमेश को सबसे पहले पकड़ा इसके पास से रुपए जब्त किए गए। एसीबी ने महिजर उपिनरीक्षक डिम्पल और तीसरे निरीक्षक करपालिसंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच चल रही है। एसीबी इस मामले में पूछताछ कर रही है

Exit mobile version