हरियाणा के नूंह से सोमवार को शुरू हुई हिंसा (Nuh Violence) की आग अभी भी बुझी नहीं है और बवाल का असर कई जिलों में देखने को मिल रहा है. हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में तनाव की स्थिति बनी हुई है और राज्य के 9 जिलों में धारा 144 लागू है. हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है और उपद्रवियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस बीच नूंह हिंसा को लेकर सबसे बड़ी खबर आ रही है और पता चला है कि नूंह हिंसा एक सुनियोजित साजिश थी. इससे जुड़े कुछ सबूत सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं.
हिंसा से पहले सर्कुलेट किए गए थे मैसेज दरअसल, हिंसा से पहले सोशल मीडिया पर कुछ मैसेज सर्कुलेट किए गए थे, जिनमें बदला लेने की बात कही जा रही है. एक मैसेज में ये भी कहा जा रहा है कि एक्सीडेंट में केस नहीं बनता. वहीं, लोगों को उकसाने की कोशिश भी इन मैसेजेस में की गई है. पुलिस इन तमाम सोशल मीडिया ऑडियो, वीडियो और मैसेज की जांच कर रही है.
हिंसा का नया वीडियो भी आया सामनेहिंसा से जुड़ा एक और सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें उपद्रवी सीसीटीवी तोड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे गुनहगार तोड़फोड़ मचा रहे हैं. दूसरी तस्वीर रेवाड़ी से है, जहां असामाजिक तत्वों ने दुकान और रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं, लेकिन हमलावरों को किसी का खौफ नहीं था. वहीं, एक वीडियो पुलिस एक्शन का भी आया है, जिसमें पुलिस लगातार गलियों में रेड मार रही है और उपद्रवियों को पकड़ रही है.
सोची-समझी साजिश है हिंसा: हरियाणा सरकारहरियाणा सरकार ने नूंह और राज्य के अन्य जिलों में हुई हिंसा को सोची-समझी साजिश का हिस्सा बताया है. सोमवार को नूंह के बाद सोहना में और फिर मंगलवार को गुरुग्राम, पलवल और रेवाड़ी में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. इसके बाद पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं.