Friday, November 22

दिल्ली।
लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी में जल स्तर बढ़ने से आज एक हादसा हो गया। इस दौरान नदी पार करने का टैंक अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक JCO सहित पांच जवान शहीद हो गए। हादसा उस समय हुआ जब टी-72 टैंक नदी पार कर रहा था, तब पानी का लेवल अचानक बढ़ गया।

घटना तड़के करीब 3 बजे की बताई जा रही है। सभी पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना चुशूल से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास हुई है। पीआरओ पीएस सिंधु के अनुसार सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं।
हादसे का शिकार हुए जवानों में आरआईएस एमआर के रेड्डी, डीएफआर भूपेंद्र नेगी, एलडी अकदुम तैयबम, हवलदार ए खान (6255 एफडी वर्कशॉप), सीएफएन नागराज पी (एलआरडब्ल्यू) हैं।

बताया जा रहा है कि T-72 टैंक को 1960 में रूस में बनाया गया और 1973 में सोवियत सेना में शामिल किया गया था। यूरोप के बाद भारत ऐसा पहला देश था जिसने रूस से यह टैंक खरीदा था। इसके साथ जवान प्रैक्टिस कर रहे थे, यह टैंक भारत में अजेय नाम से जाना जाता है। भारतीय सेना में अजेय टैंक के तीन वैरियंट की कुल 2400 यूनिट शामिल हैं

Exit mobile version