दरभंगा, राजस्थान पल्स न्यूज़
बिहार में हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां पर विकासशील इंसान पार्टी यानी (वीआईपी) के पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या किसी ने हत्या कर दी। घटना के बाद गांव के लोक सकते में है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 70 साल के सहनी का शव उनके घर से मिला है। घटना दरभंगा के घनश्यामपुर थाना के जीरत गांव की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहनी जीरत गांव में अपने घर पर अकेले थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद उनको पुत्र मुकेश सहनी मुंबई से दरभंगा के लिए रवाना हो गए थे। वहीं पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा। मिथिला रेंज के डीआईजी बाबूराम के अनुसार पुलिस को कई तरह के क्लू मिले हैं। कमरे में टेबल से 3 खाली ग्लास मिले हैं।
धारदार हथियार से मारा गया
पुलिस के अनुसार सहनी पर धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या की गई। उनके घर में सामान बिखरा पड़ा था। ऐसे में पुलिस का मानना है कि संभवत चोरी की नियत से आए लोगों का सहनी ने चोरी का विरोध किया होगा, इस दौरान सहनी हत्या की जाने की आशंका है। हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। दरभंगा के एसपी इसका नेतृत्व कर रहे है।
घर में अकेले रहते थे जीतन सहनी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीतन सहनी गांव में बने घर में अकेले रहते थे। उनके दो बेटे मुकेश और संतोष हैं। मुकेश बिहार के पूर्व पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रह चुके हैं। जानकारी के अनुसार महागठबंधन में भी मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी शामिल है।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Saturday, November 23