मुम्बई, राजस्थान पल्स न्यूज।
आज देश में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। शहीदों का स्मरण कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा रहे हैं। कई कार्यक्रम चल रहे हैं। कारगिल युद्ध की स्मृतियां देशवासियों के जहन में है। आज देश का नागरिक शहीदों को याद कर रहा है। कारगिल युद्ध को सिनेमाई पर्दे पर भी बखूबी उतारा गया है। इनमें रौचक तथ्य यह भी है कि कई अभिनेता ऐसे भी है, जिनका कारगिल युद्ध से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नाता रहा है। हलांकि इनकी फेहरिस्त लंबी है, यहां पर कुछ का उल्लेख किया जा रहा है।
नाना रियल एक्टर
इनमें दमदार एक्टर नाना पाटेकर का नाम भी शुमार है। नाना ऐसे एक्टर है, जिन्होंने खुद कारगिल युद्ध का हिस्सा बनने के लिए उस दौर के रक्षा मंत्री से आग्रह किया था। जानकारी के अनुसार दरअसल में फिल्म प्रहार के दौरान नाना पाटेकर ने मराठा लाइट इन्फेंट्री के साथ ट्रेनिंग ले रखी थी। नाना ने एक मीडिया ग्रुप से बातचीत में बताया कि उन्होंने उस दौर के रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नाडिस से युद्ध में शामिल होने का आग्रह किया। इसके बाद वो चले भी गए। बताया जा रहा है कि वहां पर नाना क्विक रिएक्शन टीम के सदस्य बन गए।
इसी तरह बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज में से एक अनुष्का शर्मा का भी कारगिल कनेक्शन रहा है। जानकारी के अनुसार अनुष्का शर्मा के पिता कर्नल (रिटायर्ड) अजय शर्मा भी कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे थे।
सेना के बाद माया नगरी आए
डॉन, पेज-3, स्टेट्स सहित कई फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता विक्रमजीत कंवरपाल भी फिल्मों से पहले मेजर की की रैंक से रिटायर हुए थे, बताया जाता है कि युद्ध से लौटने के बाद उन्होंने फिल्म जगत में पैर रखा था। गौरतबल है कि वर्ष 2021 में कोविड में इस अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
इसी कड़ी में रण, पाताल लोक और डोर सरीखी फिल्मों की अभिनेत्री रही गुल पगान के पिता हरचरणजीत सिंह पनाग (एच. एस. पनाग रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल थे और वो कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे।
आमजन में जोश
कारगिल विजय दिवस को लेकर आज देशभर में उत्साह है। कई तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं। पीएम मोदी जहां लद्दाख में आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा है। तो आमजन जन और कई संस्थाएं भी आज उत्साह के साथ भाग ले रही है। बीकानेर में भी कई कार्यक्रम हो रहे हैं। आज शाम को हिमालय परिवार बीकानेर जिला इकाई की ओर से पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शाम 6.30 बजे दीप जलाए जाएंगे और वीरों की शौर्य गाथा बताई जाएगी।