Saturday, September 21

दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज़

लेबनान में बीते दिनों पेजर ब्लास्ट की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मामले को लेकर कई तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं। इसमें अब चौंकाने वाली बात सामने आई है कि  पेजर ब्लास्ट में भारतीय मूल के नागरिक रिनसन जोस का नाम सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह केरल के वायनाड में जन्मा रिनसन जोस है, जो बुल्गारिया की कंपनी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड का मालिक है।

रिनसन पर आरोप है कि उसकी कंपनी नॉर्टा ग्लोबल ने हिजबुल्लाह को पेजर सप्लाई की थी। लेबनान में पेजर ब्लास्ट का आरोप इजराइल पर है। रिपोर्ट्स के अनुसार वायनाड में रहने वाले रिनसन के पिता ने पुलिस से कहा कि बेटा हर दिन फोन करता था, लेकिन बीते कई दिनों से उसका फोन नहीं आया।

रिनसन के अलावा हंगेरियन सीईओ क्रिस्टियानो बार्सोनी का नाम भी संदिग्धों की सूची में है। पेजर सप्लाई में ताइवान, हंगरी और बुल्गारिया की कंपनियों के नाम सामने आए हैं।

लेबनान में 17 सितंबर को पेजर ब्लास्ट हुए थे। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 3000 लोग घायल हुए थे।

बुल्गारिया ने दी क्लीन चिट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड को अप्रैल 2022 में बनाया गया था। नॉर्टा ग्लोबल का मालिक रिनसन जोस है, जो नॉर्वे का रहने वाला है। रॉयटर्स ने नॉर्टा ग्लोबल के मालिक रिनसन जोस से ईमेल के जरिए बात करने की कोशिश की मगर उसने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया।

बुल्गारिया की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने उन्होंने रिनसन जोस को क्लीन चिट दे दी। सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि देश से रिनसन जोस और उनके नॉर्टा ग्लोबल का कोई शिपमेंट ही नहीं गया है। बताया जा रहा है कि रिनसन एमबीए करने के बाद नॉर्वे चला गया था और बीते साल नवंबर में आखिरबार अपने गांव आया था।

 वह नॉर्वे में कंसल्टिंग फॉर्म चलाता था। सूत्रों के अनुसार रिनसन अभी अमेरिका में है और उसकी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड एक इजराइली शेल कंपनी हो सकती है।

Exit mobile version