Wednesday, October 30

नई दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज

कहते है राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता है। कब जाने क्या हो घट जाए, कोई कुछ नहीं कह सकता। ऐसा चौकाने वाला नजारा आज हरियाणा में देखने को मिला, जब चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एक घंटे पहले तक बीजेपी के सांसद अशोक तंवर बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे थे, महज एक घंटे बाद ही वो राहुल गांधी की एक चुनावी रैली में पहुंचे और कांग्रेस में शामिल हो गए। चुनाव में जब तक वोट न पड़ जाए, हवा का रुख बदलते देर नहीं लगती है।   

यह कहावत कही तो मतदाताओं के लिए जाती है लेकिन यह नेताओं पर भी सटीक बैठती  दिख रही है। इसका ताजा उदाहरण हरियाणा के चुनाव में देखने को मिला। जहां पर बीजेपी सांसद अशोक तंवर अचानक से  कांग्रेसी हो गए हैं।  हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार का शोर थमने से कुछ घंटे पहले ही अशोक तंवर ने राहुल गांधी की जींद रैली में पहुंचकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। अशोक तंवर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, उन्होंने राहुल गांधी के मंच पर पहुंचने, पार्टी में शामिल होने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर एक्स पर कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट किया है।

गौरतलब है कि अशोक तंवर हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में भी थे। बीजेपी ने उन्हें कैंपेन कमेटी का सदस्य भी बनाया था। तंवर ने कांग्रेस में शामिल होने से करीब घंटे भर पहले अपने एक्स हैंडल से बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में हुई रैली की तस्वीरें पोस्ट की थीं। पहले ही उन्होंने जींद की सफीदो विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामकुमार गौतम के समर्थन में हुई रैली में भी वह स्टेज पर थे। तंवर ने इस रैली से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की थीं, लेकिन अब उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद ये पोस्ट्स डिलीट हो गई हैं।

Exit mobile version