Sunday, September 22

तमिलनाडु। Rajasthan Pulse News

प्रदेश के कल्लाकुरिची में हुए नकली शराब कांड तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेशभर में इस मामले को लेकर चर्चा है। प्रकरण में पुलिस अब तक तीन आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। मिलावटी शराब लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही है। इस शराब का सेवन करने से अब 47 लोगों की मौत हो चुकी है। सूत्र बताते है कि मामले को लेकर आज विधानसभा में भी जमकर हंगाम हुआ।

विधानसभा सत्र शुरू होने पर विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया। कई विधायकों को जबरन विधानसभा से बाहर किया गया और बाद में वापस बुलाया गया। यहां 29 जून तक विधानसभा सत्र चलना है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। मामले में पुलिस अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलई ने इस प्रकरण को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को खत लिखकर पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की भी मांग उठाई है। तमिलनाडु विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के सदस्यों ने कल्लाकुरिची में हुए अवैध देशी शराब हादसे का मुद्दा उठाने का प्रयास किया, जिसके बाद पार्टी के कई सदस्यों को सदन से बाहर निकाल दिया गया। बाद में मुख्यमंत्री स्टालिन की अपील के बाद विपक्षी सदस्यों का निष्कासन रद्द किया गया। तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के.पलानीस्वामी ने बाद में कहा कि सत्र के दौरान अन्नाद्रमुक सदस्यों ने कल्लाकुरिची में हुए अवैध देशी शराब हादसे का मुद्दा उठाने का प्रयास किया, लेकिन ‘‘हमें इसकी अनुमति नहीं दी गई और पार्टी के सदस्यों को सदन से बाहर निकाल दिया गया।’’ उन्होंने अन्नाद्रमुक सदस्यों को सदन से निकाले जाने की कार्रवाई को “लोकतंत्र की हत्या” बताया।

Exit mobile version