Friday, November 22

मुम्बई, राजस्थान पल्स न्यूज

महाराष्ट्र विधानसभा में आज हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वहां पर डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल ने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से आज नीचे छलांग लगा दी। उनके साथ विधायक एक-दो विधायक भी कूद पड़े। गनीमत रही की नीचे सुरक्षा जाल होने के कारण उनकी जान बच गई। दोनों ​​​​​​आदिवासी विधायक जाल में फंस गए थे। इसकेबाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला। ऊंचाई से गिरने के कारण झिरवल की गर्दन पर चोट आई है। उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया है। उनकी जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम मंत्रालय पहुंची है।

यह है मामला
झिरवल उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की एनसीपी गुट के विधायक हैं। बताया जा रहा है कि वे शिंदे सरकार की तरफ से धनगर समाज को एसटी का दर्जा दिए जाने के निर्णय के खिलाफ हैं। वे अपनी ही सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं। इसी मामले को लेकर झिरवल और अन्य आदिवासी विधायकों ने आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी मुलाकात की थी। लेकिन संभवत कोई बात पर सहमति नहीं बनी होगी, तभी झिरवाल ने तीसरी मंजिल से अचानक से छंगाल लगा दी। दोनों नेताओं ने आदिवासी समुदाय के समर्थन में नारे लगाए। अचानक से हुई इस घटना के बाद मंत्रालय में कामकाज ठप हो गया।  बताया जा रहा है कि नरहरि झिरवल ने मुख्यमंत्री शिंदे ​​​​​​से मुलाकात से पहले चेतावनी दी थी। साथ ही कहा भी था, कि यदि बातों पर सहमति नहीं हुई, तो हमारे पास प्लान बी तैयार है।  

Exit mobile version