Sunday, September 22

दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज़

कानपुर में रात के करीब 2 बजकर 30 मिनट पर साबरमती एक्सप्रेस रेलगाड़ी के 22 डिब्बो के पटरी से उतरने पर हादसा हो गया। यह हादसा भीमसेन खंड में गोविंदपूरी स्टेशन के पास हुआ, गाड़ी वाराणसी से अहमदाबाद की तरफ जा रही थी । रेल चालक ने बताया कि पटरी पर रखा हुआ बोल्डर इंजन से टकराया जिससे इंजन का कैटल गार्ड मुड़ गया और क्षतिग्रस्त हो गया।

हालांकि गनीमत रही कि इस हादसों में कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नही हुआ है कई यात्रियों को मामूली खरोंचे आयी है जिन्हें रेलवे अधिकारियों द्वारा एम्बुलेन्स से उपचार के लिए ले जाया गया है । हादसे की वजह से कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए । रेल अधिकारियों ने बसों की व्यवस्था कर दी है जिनसे यात्रियों को अपने गंतव्य अथवा रेलवे स्टेशन तक पहुचाया जा रहा है।

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ) JCO 17.08.24
11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24
01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24
01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.24
01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24
01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट
11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी
22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी
20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी

Exit mobile version