दिल्ली। Rajasthan Pulse News
दिल्ली-NCR में बारिश के चलते शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिर गई। आज सुबह पांच बजे हुए इस हादसे में कार में बैठे एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घायल का उपचार मेदांता अस्पताल में चल रहा है। अचानक से भरभरा कर छत गिरने के कारण लोग सकते में आ गए। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और एयरपोर्ट पर राहत-बचाव में जुट गई।
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों के अनुसार टर्मिनल-1 पर सुबह डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए पार्किंग क्षेत्र में गाड़ियों की लंबी कतारें लगी थी। इसी दौरान अचानक से यह हादसा हो गया। छत का भारी-भरकम हिस्सा और लोहे के तीन सपोर्ट बीम भी गाड़ियों पर गिर गए। इस दौरान यहां खड़ी कारें बीम में दब गईं।
सिविल एविएशन मिनिस्टर के. राम मोहन नायडू ने घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा है, वो निजी तौर पर हालात पर नजर रख हुए है। सभी एयरलाइंस को टर्मिनल-1 पर प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। सुबह से घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमें काम कर रही हैं।
फ्लाइट सस्पेंड रहेगी
इस हादसे के बाद से अब टर्मिनल-1 पर फ्लाइट अगले आदेश तक सस्पेंड हैं। हादसे के बाद दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि भारी बारिश के कारण आज टर्मिनल 1 के पास एक हिस्सा गिर गया। हादसे में जो लोग घायल हुए है उनको मे दवाइयां और चिकित्या सेवाए मुहैया कराई जा रही है। साथ ही टर्मिनल 1 से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस घटना के बाद स्वयं ने माफी भी मांगी है और यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद भी जताया है। अथॉरिटी के अनुसार सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए चेक-इन काउटर्स को बंद कर दिया गया है। लेकिन दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Monday, November 25