दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज़
देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश कहर बरपा रही है। बिहार, असम सरीखे राज्यों में बाढ़ से हालात है। बारिश के चलते आकाशीय बिजली लोगों पर काल बनकर टूट रही है। कई मौते भी हो चुकी है। हालात विकट होते जा रहे हैं। नदी-नाले खतरे के निशान पर बह रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। वहीं बीते 24 घंटे में भारी बारिश के चलते बिजली गिरने से 12 जिलों में 21 लोगों की मौत होने के समाचार भी सामने आ रहे हैं। राज्य की नदियां उफान पर हैं। भागलपुर में गंगा और कोसी से कटाव हो रहा है। कई घर नदी में समा चुके हैं। कुछ लोग घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं।
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में भी बारिश कहर बरपा रही है। नेपाल से लगे जिलों में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मुख्य रूप से पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज के करीब 800 गांव लगातार तीसरे दिन भी बाढ़ की चपेट में हैं। बारिश के बाद यातायात पूरी तरह से पटरी उतर गया है। शाहजहांपुर में दिल्ली-लखनऊ हाईवे लगातार दूसरे दिन बंद है। बलरामपुर में निजी स्कूल में तीन फीट तक पानी भरा है।
उत्तर प्रदेश-बिहार के अलावा पूरे देश में ही तेज बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, जम्मू, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मुंबई में आईएमडी ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद यातायात पूरी से प्रभावित हो सकते है। इसमें सड़क, रेल और एयर ट्रैफिक सर्विसेस प्रभावित हो सकती हैं। दिल्ली के भी कुछ इलाकों में शुक्रवार देर रात शनिवार सुबह तेज बारिश हुई है।
नीतीश कुमार बोले-घरों में ही रहे
बिहार में बाढ़ के हालात है। भागलपुर में कोसी नदी उफान पर है। नदी का कटाव तेज हो गया है। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने के निर्देश दिए है। साथ ही मुख्यमंत्री लोगों से घरों में सुरक्षित रहने, खराब मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें। ज्ञात रहे कि बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली से बिहार के मधुबनी में 6, औरंगाबाद में 4, पटना में 2 मौत हुई है। वहीं, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद, सारण, कैमूर, गोपालगंज, लखीसराय, मधेपुरा और सुपौल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
हाइवे पर भरा पानी
दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राज मार्ग पर शाहजहांपुर में करीब 2 से 3 फीट पानी भरा हुआ है। हाईवे के एक हिस्से को लगातार दूसरे दिन भी बंद कर दिया गया है।उधर, गोरखपुर में राप्ती नदी के किनारे बहरामपुर में इमारातों की एक-एक मंजिल डूब गई है। वहीं सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार असम में भी बाढ़ से अब तक मरने वालों की संख्या 90 पहुंच गई है।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Saturday, November 23