Saturday, September 21

दिल्ली डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।

केरल के वायनाड में कहर बनकर टूटी बारिश के बाद हालात बदतर हो गए हैं।   लैंडस्लाइड के कारण मरने वालों का आंकड़ा 175 तक पहुंच गया है। वहीं 200 से भी ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही है। वतर्ममान में सवा सौ से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती है।  वहीं सुरक्षा की दृष्टि से राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा का वायनाड का दौरा रद्द कर दिया है। मौके पर जा रही चिकित्सा मंत्री के एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के समाचार भी सामने आ रहे हैं।

लैंडस्लाइड सोमवार देर रात 2 बजे और 4 बजे के बीच मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में हुई थीं। इनमें घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं।

मौके पर सेना, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, सीडीआरएफ, पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीमें बचाव करने में जुटी हैं। देर रात तक 1 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया, 3 हजार लोगों को रिहैब सेंटर में भेजा गया है।

मौसम विभाग ने वायनाड के अलावा मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण बचाव दल को परेशानी आ सकती है।

भारतीय सेना बचाव कार्य करते हुवे, फोटो: x.com/@AdityaRajKaul

सेना ने पर्यटकों को बचाया
सेना ने मुंडक्कई गांव के बाहर स्थित इला रिसॉर्ट और वाना रानी रिसॉर्ट में फंसे पर्यटकों को आज निकाला। यह घटना के बाद से यहां फंसे हुए थे।  

परीक्षाएं टली, स्कूलों में छुट्‌टी
हादसे के बाद राज्य में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। वहीं 12 जिलों में 30 जुलाई को स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई। केरल यूनिवर्सिटी ने 30 और 31 जुलाई को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित हो गई है।  

स्वास्थ्य मंत्री हादसे में घायल
लैंडस्लाइड की घटना का जायजा लेने वायनाड जा रहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। उन्हें मलप्पुरम स्थित मंजेरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना एक स्कूटर सवार को बचाने के चलते हुई। वहीं सांसद राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा का वायनाड दौरा रद्द कर दिया गया है। खराब मौसम और सुरक्षा कारणों  के चलते दौरा स्थगित किया गया है।

Exit mobile version