Friday, November 22

दिल्ली डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।

झारखंड के जमशेदपुर में आज सुबह हुए एक रेल हादसे में तीन लोगों की मौत होने के समाचार सामने आ रहे हैं, वहीं 20 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घटना आज तड़के 3.43 बजे की बताई जा रही है, जब मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। पहले से ही इस ट्रेक के पास मालगाड़ी डिरेल थी। मुंबई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और डिरेल हो गई।  

हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।

चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम के अनुसार रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना की जा चुकी हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान के अनुसार तड़के करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई और इस घटना में कई लोग घायल हो गए है। डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर हुई थी। इस वजह से हादसा हुआ। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 120 किमी प्रति घंटे थी। हादसे के बाद अपलाइन प्रभावित है। मौके पर बचाव कार्य चल रहा है। घटना के समय एक बारगी अपरा-तफरी मच गई।  मौके पर सुबह से ही जीआरपी, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस तैनात है।

Exit mobile version