Sunday, November 24

नई दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज़

हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह की मौत के बाद दुनिया में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। विरोध की यह आंच भारत तक आ पहुंची है। देश में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। खासकर लखनऊ में कल रात शिया समुदाय के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने 1 किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

प्रदर्शनकारियों ने अपने घरों पर काले झंडे लगाए। इजराइल के प्रधानमंत्री के खिलाफ रोष जताया, बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्टर जलाए और नारेबाजी की। मजलिस पढ़कर नसरल्लाह की मौत पर मातम मनाया।  

सुल्तानपुर में भी शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। ‘हसन नसरल्लाह जिंदाबाद’ और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की। 

पाकिस्तान में पुलिस पर पथराव
पाकिस्तान के कराची में भी हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह की हत्या के विरोध प्रदर्शन किया गया। सीएनएन के अनुसार भीड़ अचानक हिंसक हो गई, जिसे तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा, आंसू गैस के गोले छोड़े। इससे खफा लोगों ने पुलिस पर ही पत्थरबाजी शुरू कर दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ कराची में अमेरिकी दूतावास के तरफ बढ़ने लगी थी, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती बरती। इस रैली को पाकिस्तान का शिया इस्लामी राजनीतिक संगठन मजलिस वहदत-ए- मुसलमीन नेतृत्व कर रहा था। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा उनकी भीड़ शांतिपूर्वक थी।

वहीं, कराची पुलिस ने कहा कि रैली अपने तय रास्ते से अलग होकर अमेरिकी दूतावास की तरफ बढ़ने लगी, जिसे रोकने की कोशिश की गई।  

Exit mobile version