Sunday, September 22

दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज।

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों राजनीति की सरगर्मियां तेज है। नेताओं के बयानों की बयार भी बह रही है। आज पीएम नरेन्द्र मोदी की दो जन सभाएं हुई। इसमें उन्होंने है साफ कर दिया कि किसी में ताकत नहीं है कि 370 को हटा सके। पीएम ने कटरा में कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर पाकिस्तान में बहुत उत्साह है। वहां इन दोनों पार्टियों की बल्ले-बल्ले हो रही। इनके घोषणापत्र से पड़ोसी देश बहुत खुश है।

पीएम ने कहा कि यह सब मिलकर जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाना चाहते हैं। लेकिन कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती।

वहीं, शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में पीएम ने कहा, ‘हमने देश की संसद में कहा है कि जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा दिलाएंगे। भाजपा ही इसे पूरा करेगी। इसलिए आपसे अपील है कि 25 सितंबर को वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए।’

इसके पहले 14 सितंबर को पीएम मोदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस को लेकर कहा था कि, ‘इन तीन खानदानों ने अपनी सियासी दुकान चलाने के लिए दशकों तक घाटी में नफरत का सामान बेचा है। इनके कारण ही यहां के युवा तरक्की नहीं कर पाए।

बीते 6 दिन में राज्य में पीएम मोदी का यह दूसरा कश्मीर दौरा है। इससे पहले वे 14 सितंबर को डोडा पहुंचे थे।

पाकिस्तान में इन पार्टियों की चर्चा
पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने इन दोनों ही पार्टियों का खुलकर समर्थन किया है। उनका कहना है कि आर्टिकल 370 और 35A को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का जो एजेंडा है, वही एजेंडा पाकिस्तान का है। यह वहां के मंत्री बोल रहे हैं। यानी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का एजेंडा लागू करना चाहते हैं।

कांग्रेस ने किया है आस्था का अपमान  
पीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार भ्रष्टाचार का जन्मदाता है। कांग्रेस के उत्तराधिकारी ने विदेश जाकर कहा कि हमारे ‘देवी-देवता’ भगवान नहीं हैं। यह हमारी आस्था का अपमान है। कांग्रेस को इसके लिए दंड देना चाहिए। कांग्रेस मोहब्बत की दुकान लगाकर नफरत का सामान बेच रही है। यह उसकी नीति है।

Exit mobile version