Sunday, September 22

मुम्बई, राजस्थान पल्स न्यूज़

पूणे की ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर इन दिनों खासी चर्चा में है। ट्रेनी ऑफिसर की मा मनोरमा ने पिस्तौल लहराकर किसानों को डारा-धमकाया था। आज महाराष्ट्र पुलिस ने उनके बंगले पर दबिश दी, लेकिन पूजा के माता-पिता वहां से फरार हो चुके हैं। पुलिस ने उनसे सम्पर्क की कोशिश कर रही है लेकिन उन्होंने अपना फोन बंद कर रखा है। बानेर रोड पर स्थित उनके बंगले पर पुलिस ने कल और आज दो बार गई थी, वे दोनों ही बार नहीं मिले। पुलिस का कहना है कि एक बार जब ढूंढ लेंगे, तो जांच बैठा दी जाएगी और कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

दरअसल, पूजा की मां मनोरमा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पिस्तौल से किसानों को धमकाती हुई नजर आ रही थीं। घटना पुणे के मुलशी तालुका के धडावली गांव की है, जहां पूजा के पिता दिलीप खेडकर ने जमीन खरीदी थी।
पूजा की मां और पिता पर इसी मामले में केस दर्ज है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खेडकर परिवार ने बाउंसर की मदद से पड़ोसी किसानों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और उनको धमकाया। किसान कुलदीप पासलकर ने दावा किया कि मनोरमा जबरदस्ती उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रही हैं।

वीडियो के वायरल होने के बाद 13 जुलाई को पूजा की मां मनोरमा और पिता दिलीप सहित सात लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि FIR में आर्म्स एक्ट के चार्ज भी लगाए गए हैं।
पुणे पुलिस के सुपरिंटेंडेंट पंकज देशमुख ने 12 जुलाई को बताया था, यह घटना बीते साल 5 जून को धडावली गांव में हुई थी। तब किसानों की तरफ से शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन, शिकायत में पिस्तौल का जिक्र नहीं था। पुणे पुलिस ने कहा- हम जांच कर रहे हैं कि मनोरमा के पास पिस्तौल का लाइसेंस है या नहीं।

जमीन पर कब्जा करने का दावा
पूणे के मुलशी तहसील में 25 एक भूमि खरीदने का दावा खेडकर परिवार कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि इसका एक हिस्से पर किसानों ने कब्जा कर लिया था। इसके चलते मनोरमा अपने सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ वहां पहुंचीं और किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमकाया। वीडियो में सुना जा सकता है कि वह कह रही हैं कि जमीन उनके नाम पर है।

Exit mobile version