दिल्ली, राजस्थान न्यूज पल्स।
अब बैंकों में चेक का निपटारा जल्द हो जाएगा। इसके लिए दो-तीन दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने इसकी कवायद शुरू की है। वर्तमान में चेक निपटान की प्रक्रिया में लगभग दो से तीन दिन लगते हैं। इससे राहत देने के लिए आरबीआई यह प्रयास कर रही है कि इसका समाधान निकाला जाए। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के दौरान इसकी घोषणा भी की गई है। इस नये फ़ैसले से व्यापारियों और आम आदमी को काफ़ी फ़ायदा होगा।
वर्तमान चेक निपटान का यह नियम है
चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) समाशोधन प्रक्रिया बैच मोड में चलती है और इसे पूरा होने में दो दिन तक लग सकते हैं।
नया चेक निस्तारण नियम क्या है
नये सिस्टम के अंतर्गत सीटीएस में निरंतर समाशोधन और “ऑन-रियलाइज़ेशन-सेटलमेंट” की शुरुआत के साथ, यह सुझाव दिया गया है कि चेक क्लीयरिंग का समय कम हो जाए। चेक क्लीयरिंग का प्रोसेस चंद घंटों में कारोबारी समय में ही पूरा कर लिया जाएगा। इस सिस्टम को लागू करने का उद्देश्य ग्राहकों का समय बचाना, और उनके बैंकिंग अनुभव को अच्छा बनाना है।
आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने बताया कि नये से जुड़े दिशा निर्देश जल्द ही जारी कर दिए जाएँगे।