Wednesday, December 4

नई दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज

लोकसभा चुनाव से पहले जारी भाजपा घोषणापत्र में किए वादों को सरकार ने पूरा करने की तरफ एक और कदम बढ़ाया है । केंद्र सरकार ने बुधवार 11 सितंबर को बड़ा ऐलान किया, जिसमे केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि 70 साल से ऊपर के सभी लोगों को अब आयुष्मान योजना का लाभ मिल सकेगा। जिसमे सरकार के मुताबिक, 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिल सकेगा। इसमें देश के करीब 4.5 करोड़ परिवार शामिल होंगे। मोदी कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है।

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि शुरुआत में योजना के लिए 3,437 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जैसे-जैसे लोग इस योजना से जुड़ेंगे, इसका दायरा भी बढ़ाया जाएगा। आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है, जो अभी देश के सबसे गरीब 40 प्रतिशत लोगों को हर साल 5 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा देती है।

सरकार ने कहा कि 70 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के सभी बुजुर्ग चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, वे इस लाभ का फायदा उठा सकेंगे। उनके लिए एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा। इससे उन्हें हर साल 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज करवा सकेंगे।

कौन बनवा सकता है आयुष्यमान कार्ड ?

  • ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले
  • अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग, आदिवासी लोग
  • गरीबी रेखा से नीचे के लोग
  • दिहाड़ी मजदूरी करने वाले
  • परिवार में कोई दिव्यांग हो
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले

कौन से लोग आयुष्यमान योजना का फायदा नहीं उठा सकते ?

  • संगठित क्षेत्र में काम करने वाले
  • सरकारी कर्मचारी
  • जिनका पीएफ कटता हो
  • जिनके पास पक्का मकान या गाड़ी हो
  • इनकम टैक्स देने वाले
  • ESIC के सदस्य
Exit mobile version