दिल्ली डेस्क। Rajasthan Pulse News
नीट और यूजी लिए प्रस्तावित काउंसलिंग को मेडिकल काउंसलिंग कमीशन ने एक बारगी स्थगित कर दिया है। फिलहाल कोई भी नई तिथि जारी नहीं हुई है। नीट और यूजी के लिए आज से ऑल इंडिया कोटा सीट्स की काउंसलिंग शुरू होने वाली थी। बीते माही 11 जून को ही सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाकर नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग उठाई गई थी। उस दौरान जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस असदुद्दीन ने सुनवाई के बाद काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। फिर बाद में 20 जून को एक और याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने नीट की काउंसलिंग पर रोक लगाने से दोबारा मना कर दिया था। नीट और यूजी की रैंक के आधार पर एमबीबीएस और बीडीएस सरीखी मेडिकल कोर्स में प्रवेश मिलता है। एनटीएम (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने चार जून को नीट और यूजी का परिणाम घोषित किया था। इसमें 67 टॉपर्स सहित कुल 13.16 लाख विद्यार्थियों ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास की। इसके बाद ग्रेस से अंक पाने वाले 1563 अभ्यर्थियों का 23 जून को दोबारा परीक्षा(रीएग्जाम) कराई गई।
संशोधित परिणाम जारी होने पर नीट और यूजी के टॉपरों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई थी। गौरतलब है कि नीट की काउंसलिंग पांच चरणों में होती है। इसमें ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन, विकल्प भरना और लॉक करना, आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना सहित शामिल है।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Friday, April 11