दिल्ली डेस्क। Rajasthan Pulse News
नीट और यूजी लिए प्रस्तावित काउंसलिंग को मेडिकल काउंसलिंग कमीशन ने एक बारगी स्थगित कर दिया है। फिलहाल कोई भी नई तिथि जारी नहीं हुई है। नीट और यूजी के लिए आज से ऑल इंडिया कोटा सीट्स की काउंसलिंग शुरू होने वाली थी। बीते माही 11 जून को ही सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाकर नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग उठाई गई थी। उस दौरान जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस असदुद्दीन ने सुनवाई के बाद काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। फिर बाद में 20 जून को एक और याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने नीट की काउंसलिंग पर रोक लगाने से दोबारा मना कर दिया था। नीट और यूजी की रैंक के आधार पर एमबीबीएस और बीडीएस सरीखी मेडिकल कोर्स में प्रवेश मिलता है। एनटीएम (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने चार जून को नीट और यूजी का परिणाम घोषित किया था। इसमें 67 टॉपर्स सहित कुल 13.16 लाख विद्यार्थियों ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास की। इसके बाद ग्रेस से अंक पाने वाले 1563 अभ्यर्थियों का 23 जून को दोबारा परीक्षा(रीएग्जाम) कराई गई।
संशोधित परिणाम जारी होने पर नीट और यूजी के टॉपरों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई थी। गौरतलब है कि नीट की काउंसलिंग पांच चरणों में होती है। इसमें ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन, विकल्प भरना और लॉक करना, आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना सहित शामिल है।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22