Wednesday, January 29

दिल्ली डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकवादियों ने कायराना हरकत करते हुए आज सुबह आर्मी की एक एम्बुलेंस पर हमला बोल दिया। आतंकियों ने करीब एक दर्जन गोलिया एम्बुलेंस पर दागी है।  सेना के अधिकारियों के अनुसार यह घटना आज  सुबह 7:26 मिनट पर लाइन ऑफ कंट्रोल  के पास की बताई जा रही है। जहां पर आतंकवादियों ने भट्टल इलाके में आर्मी एंबुलेंस पर करीब एक दर्जन गोलियां दागीं।

हमला करने के बाद आतंकवादी भाग गए, इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सेना और सुरक्षाबलों की टुकड़ी के बीच भट्टल इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया, जो अभी जारी है। इससे पहले 24 अक्टूबर को बारामूला में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 3 जवान और 2 पोर्टर की जान गई थी।

आए थे मंदिर में मोबाइल ढूंढने
सूत्रों के अनुसार आतंकवादी आसन मंदिर में एक मोबाइल ढूंढ रहे थे। उन्हें किसी से बात करनी थी। इसी दौरान एंबुलेंस गुजरी, तो आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आतंकवादी बीती रात बॉर्डर पार करके अखनूर में आए।

पांचवा हमला है
जम्मू-कश्मीर में 16 अक्टूबर से अब तक यह पांचवा हमला है। इन हमलों में 3 जवान शहीद हुए हैं। वहीं, 8 गैर स्थानीय लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version