Friday, November 22

देश के सभी परिवारों को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को सभी LPG उपभोक्ताओं के लिए घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती को मंजूरी दे दी। यह घोषणा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान की।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “पीएम मोदी ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए घरेलु सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है, यह रक्षा बंधन के अवसर पर देश की महिलाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक उपहार है।”

इस घोषणा के बाद सभी घरेलु LPG सिलेंडर की कीमत लगभग 900 रुपये के आस पास होगी और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए करीब 700 रुपये में सिलेंडर मिलेगा। नयी सब्सिडी के बाद उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 400 रुपये का लाभ प्रति सिलेंडर मिलेगा। इस फैसले को आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए ठोस कदम बताया जा रहा है।

Exit mobile version