Saturday, November 23

नयी दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज़

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर को लेकर पूरे देश में ग़ुस्सा है । इसी बीच कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 14 अगस्त की रात हुई हिंसा को लेकर सभी संगठनों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 17 अगस्‍त को देशव्‍यापी हड़ताल का ऐलान किया है। शनिवार 17 अगस्त, सुबह 6 बजे से लेकर रविवार सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य सेवाएँ बंद रहेगी। हालांकि आपातकालीन सेवाएँ चालू रहेगी। आईएमए ने अस्‍पतालों को सेफ जोन घोषित करने के साथ ही सरकार से सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू करने की मांग की है।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में तोड़फोड़ के विरोध में डॉक्‍टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।FORDA ने ट्रेनी डॉक्‍टर रेप और मर्डर मामले में पहले भी दो दिन तक हड़ताल की थी। हालांकि सरकार से बातचीत के बाद हड़ताल खत्‍म कर दी गई थी। ट्रेनी डॉक्‍टर रेप और मर्डर मामले में विरोध प्रदर्शन के दौरान बुधवार रात को कुछ लोग कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में घुस गए थे और उन्‍होंने जमकर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version