नई दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज़
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं। वे इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जय शाह तीन महीने बाद याने 1दिसंबर को आईसीसी की कमान अपने हाथों में लेंगे।
अभी आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले हैं, जो न्यूजीलैंड के हैं। उनका कार्यकाल 30 को खत्म हो रहा है।
जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले सबसे कम उम्र के युवा भारतीय हैं। उन्होंने 36 वर्ष की आयु में ये जिम्मेदारी संभाली है। उनसे पहले 4 भारतीय आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं। जिनमें वर्ष,1997 से 2000 तक जगमोहन डॉलमिया, वर्ष, 2010 से 2012 तक शरद पवार आईसीसी के चेयरमैन रहे। इसके बाद वर्ष, 2014-15 में एन श्रीनिवासन और वर्ष, 2015 से 2020 तक शंशाक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन पद पर रहे।
जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का चेयरमैन चुना गया है। उनके पक्ष में 15 सदस्य थे। आईसीसी के नियमों के अनुसार चेयरमैन को चुनने के 16 डायरेक्टर्स वोट करते हैं। ऐसे में 9 वोट जीत के लिए मिलने जरूरी होते हैं। जय शाह वर्ष, 2019 में पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव बने थे।इसके बाद वर्ष, 2022 में लगातार दूसरी बार सचिव बने। आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने से पहले उन्हें बीसीसीआई के सचिव पद को छोड़ना होगा।