नई दिल्ली। केंद्र सरकार साइबर फ्रॉड को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है। अभी हाल ही में सरकार ने 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन काट दिए हैं। वे ऐसे कनेक्शन थे, जिन्हें फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए लिया गया था या उन कनेक्शन के द्वारा कोई संदिग्ध हरकत की गई थी। साथ ही सरकार ने 11 लाख व्हाट्सएप अकाउंट भी बैन किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने उपभोक्ताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एक अक्टूबर से नए टेलीकॉम नियम लागू किए हैं।
अब फ्रॉड और स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को बंद कर दिया है। इन्हें फर्जी कागजातों के द्वारा लिया गया था।
मंत्रालय की ओर से मीडिया में दी गई जानकारी के अनुसार काटे गए मोबाइल कनेक्शन में 33.48 लाख ऐसे कनेक्शन थे, जिनका उपयोग कभी न कभी साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए किया गया था। 77.61 लाख कनेक्शन ऐसे हैं जो सिम रखने के लिए लागू टेलीकॉम नियमों के विरुद्ध थे। सरकार ने उन हैंडसेट पर भी अपना हंटर चलाया है, जिनका उपयोग साइबर अपराध या धोखाधड़ी गतिविधियों में किया हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काटे गए मोबाइल कनेक्शनों से जुड़े 11 लाख से ज्यादा बैंक खाते और भुगतान वॉलेट भी फ्रीज कर दिए गए हैं। साथ ही तकरीबन 11 लाख व्हाट्सएप अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है। दूरसंचार मंत्रालय ने 71 हजार प्वाइंट ऑफ सेल यानी सिम एजेंट्स को भी ब्लॉक कर दिया है।
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सरकार की ओर से इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।