लखनऊ। राजस्थान पल्स न्यूज़
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते दिनों हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब यूपी सरकार एक्शन में दिख रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में लापरवाही बरतने वाले 6 अफसरों को निलम्बित कर दिया है। घटना के एक सप्ताह बाद सरकार की यह बड़ी कार्रवाई है। जानकारी के अनुसार एसआईटी ने सोमवार रात को इस मामले से जुड़ी नौ सौ पेज की एक रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी थी। इसके बाद आज सरकार ने एक्शन लेते हुए एसडीएम रविन्द्र कुमार, सीओ आनंद कुमार, तहसीलदार सुशील कुमार, चौकी प्रभारी कचौरा मनवीर सिंह, पारा चौकी प्रभारी बृजेश पांडे के अलावा इंस्पेक्टर को भी निलम्बित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि एसआईटी रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसे में साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। इसकी गहनता से जांच जरूरी है। रिपोर्ट में यह भी माना गया है कि यह दर्दनाक हादसा आयोजकों की लापरवाही का परिणाम था। साथ ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने भीआयोजन को गंभीरता से नहीं लिया, क्योंकि वरिष्ठ अफसरों को इसकी जानकारी नहीं दी। इतनी भीड़ जुटनी थी, लेकिन उसके लिहाज से जो इंतजाम थे वो नाकाफी थे। यह भी हादसा का एक कारण बना। सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान करीब डेढ़ सो अफसर, कर्मचारी और पीडि़त परिवारों के बयान दर्ज किए गए हैं।
छिपाए गए थे तथ्य
एसआईटी ने रिपोर्ट में कहा है कि एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी ने अपनी जिम्मेदारी में उदासीनता बरती। घटना स्थल पर अव्यवस्थाओं का आलम था। बताया गया है कि बाबा के कार्यक्रम के आयोजकों ने तथ्यों छिपाकर कार्यक्रम की अनुमति ले ली थी। बताया जा रहा है कि हालात इस तरह के बदतर थे कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस को निरीक्षण नहीं करने दिया, उन्हें रोकने का प्रयास किया, घटना के बाद आयोजक वहां से भाग गए।