दिल्ली डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की वांटेड लिस्ट में गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को शामिल किया है। एजेन्सी ने इस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। यह आतंकी लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। फर्जी पासपोर्ट से अनमोल बिश्नोई इंडिया से भाग चुका है। गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ राजस्थान में भी कई मामले दर्ज है।
NIA की ओर से गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपए इनाम की घोषणा की गई है। अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू प्रताप पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है।
राष्ट्रीय जांच एजेन्सी ने अनमोल की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद भी मांगी है। इंडिया से फर्जी पासपोर्ट से भागे अनमोल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नजर भी रखी जा रही है। गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ राजस्थान में भी कई केस दर्ज है। साल-2022 में एनआईए के दो मामलों में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है।