Saturday, November 23

नयी दिल्जी जी- 20 सशक्तिकरण शिखर सम्मेलन कल गुजरात के गांधीनगर में शुरु होगा जिसमें महिलाओं के नेतृत्व में विकास सुनिश्चित करने पर मंथन होगा और इसका उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि दो दिन के इस शिखर सम्मेलन में जी – 20 देशों के प्रतिनिधियों की भागीदारी के अलावा अनेक वैश्विक विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और आमंत्रित अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी। सम्मेलन का उद्देश्य जी-20 देशों में निजी क्षेत्र में महिलाओं के नेतृत्व और सशक्तिकरण में तेजी लाना है।

शिखर सम्मेलन में श्रीमती ईरानी के अलावा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव इंदीवर पांडे, विश्व बैंक की उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्याम सुंदर, संयुक्त राष्ट्र महिला की कार्यकारी निदेशक सिमा बाहौस उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगी।

सम्मेलन में प्रत्येक सत्र महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित होगा। सत्र, “परिवर्तन का नेतृत्व: नेतृत्व को फिर से परिभाषित करती महिलाएं” , नेतृत्व में महिलाओं की परिवर्तनकारी भूमिका और नेतृत्व के मानदंडों और अपेक्षाओं को परिभाषित करने पर चर्चा की जाएगी।

Exit mobile version