Friday, April 11

नई दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज।  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की आज एक बार फिर से तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती  कराया गया है। सूत्रों के अनुसार उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्स पर एक पोस्ट में अपोलो अस्पताल के हवाले से बताया कि 96 वर्षीय आडवाणी को मंगलवार सुबह इंद्रप्रस्थ स्थित अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि जुलाई के पहले सप्ताह में भी आडवाणी की तबीयत बिगड़ने के बाद इसी अस्पताल में लाया गया था और कुछ दिनों तक निगरानी में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। लालकृष्ण आडवाणी को इसी साल 30 मार्च को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।  

Exit mobile version