Sunday, September 22

दिल्ली डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।

जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर आज सुबह आतंकियों के साथ हुई गोली-बारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया। सेना के अधिकारियों के अनुसार आतंकियों ने सेना स्टेशन के बाहर से छिपकर स्नाइपर गन से गोलियां चलाई थीं। इस दौरान एक जवान घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। घटना स्थल पर सेना और पुलिस को सर्च ऑपरेशन चल रहा है। ड्रोन की मदद से भी निगरानी कराई जा रही है।

तीन पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के सांबा में सुरक्षाबलों ने तीन पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने बताया कि यह हथियार ड्रोन से गिराए गए थे। बीएसएफ और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिया गया है।

Exit mobile version