Sunday, September 22

दिल्ली डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है इसमें एक आर्मी कैप्टन शहीद हो गए। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एनकाउंटर में 4 आतंकियों की भी मारे जाने की खबर है।

सेना ने बताया कि शहीद कैप्टन दीपक 48 राष्ट्रीय राइफल से हैं। वह डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रहे एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे थे। बुधवार सुबह गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

सेना के मुताबिक, असार फॉरेस्ट एरिया में अभी भी एनकाउंटर जारी है। आतंकी जंगल में एक नदी के पास छिपकर फायरिंग कर रहे हैं। सुबह वे एनकाउंटर के दौरान भाग गए थे, वहां से एम-4 राइफल और तीन बैग में कुछ विस्फोटक भी मिला है।

उधर, जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर दिल्ली के साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्री ने आपत बैठक बुलाई है। इसमें एनएसए अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुए। बैठक की जानकारी सामने नहीं आई है।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट  
स्वतंत्रता दिवस पर कोई अनहोनी नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा मुस्तैदी के साथ तैनात है।  सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू में 3000 से अधिक सेना के जवान और BSF के 2000 जवान तैनात किए गए हैं। वहीं आतंकवाद से निपटने के लिए असम राइफल्स के करीब 1500-2000 जवान भी तैनात किए जा रहे हैं।

कठुआ में आतंकियों की मदद करने वाले आठ को पकड़ा
कठुआ में पुलिस ने 12 अगस्त को 8 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है। जैश आतंकी मॉड्यूल के इन वर्कर्स ने 26 जून को डोडा में मारे गए 3 जैश के आतंकियों की मदद की थी।

इन ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने आतंकियों को बॉर्डर पार करने के बाद डोडा के जंगल और पहाड़ियों तक पहुंचाने में मदद की थी। उन्हें खाना भी मुहैया कराया था। 

.

Exit mobile version