जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द करने की मांग उठ रही है। चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है
सीपी जोशी ने बताए तीन कारण
सांसद सीपी जोशी ने राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द करने के लिए ओम बिरला के समक्ष तीन कारण बताए हैं।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का नेता विपक्ष पद पर रहना देश की सुरक्षा के लिए खतरा है, उनकी गतिविधियों को देखकर स्पष्ट होता है कि वे देश विरोधी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं। वह एक जिम्मेदार पद पर हैं, ऐसे में उनके बयानों को दुनिया के इतिहास के परिपेक्ष में देखा जाना चाहिए। राहुल गांधी ने विदेश की धरती पर दिया गया बयान किसी भी तरह से जिम्मेदार नागरिक के तौर पर सही नहीं है। सीपी जोशी ने कहा कि राहुल गांधी का बयान राजनीतिक नहीं बल्कि देश विरोधी गतिविधियों के दायरे में आते हैं जो उनके आचरण को संदिग्ध बनाता है।
राहुल के बयानों से देश की आंतरिक स्थिरता और सीमाओं की सुरक्षा के अलावा अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी असर पड़ सकता है, क्योंकि वे नेता विपक्ष पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
गहलोत का पलटवार
वहीं दूसरी ओर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस पत्र को हास्यास्पद और शरारतपूर्ण बताया है।
बुधवार दोपहर अशोक गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में लोकसभा स्पीकर को लिखा गया पत्र ना सिर्फ हास्यास्पद है, बल्कि शरारतपूर्ण है। राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख समाज और दलित वर्ग के बारे में जो कहा उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। राहुल गांधी ने जो कहा उसे देशवासियों ने सुना है और उसमें कुछ भी ऐसा नहीं था, जैसा भाजपा पेश करने की कोशिश कर रही है
बदनाम करने की कोशिश
पूर्व सीएम गहलोत के अनुसार, ‘भाजपा केवल राहुल गांधी को बदनाम करने का असफल प्रयास कर रही है। राहुल गांधी भारत देश के युवा, किसान, मजदूर, दलित, अल्पसंख्यक सहित हर वर्ग की आवाज हैं और उनकी भावनाओं को दुनिया के सामने रखना उनका कर्तव्य है।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Friday, April 11