Saturday, September 21

दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज।

बीते दिनों दिल्ली में हुए राउ आईएएस कोचिंग सेन्टर हादसे की जांच अब सीबीआई करेगी। हाईकोर्ट ने इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंप दी है। साथ ही सेंट्रेल विजिलेंस कमेटी के अधिकारी को जांच की निगरानी करने के निर्देश दिए है।

हाईकोर्ट ने कहा, ‘लोगों को जांच पर शक न हो, साथ ही हादसे की गंभीरता, सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने की संभावना के चलते यह फैसला लिया गया है।’

दिल्ली पुलिस को फटकार
हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार भी लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा है कि आप सड़क से गुजर रहे व्यक्ति को कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं? आपको माफी मांगनी चाहिए। पुलिस का सम्मान तब होता है, जब आप अपराधी को गिरफ्तार करते हैं और निर्दोष को छोड़ देते हैं। अगर आप निर्दोष (मनुज कथूरिया) को गिरफ्तार करते हैं और दोषी को छोड़ देते हैं तो यह दुख की बात है। अच्छा हुआ, आपने पानी का चालान नहीं काटा। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने माफी मांगी।

दिल्ली के राउ आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भरने से 27 जुलाई को तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई थी।इसके घटना के बाद पुलिस ने उसी दिन कोचिंग के बाहर कार लेकर निकलने वाले मनुज कथूरिया को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि गाड़ी निकलने से पानी का प्रेशर बढ़ा और कोचिंग के अंदर पानी घुसा। हालांकि, कार चला रहे मनुज को एक अगस्त को जमानत मिल गई थी।

Exit mobile version