Sunday, September 22

दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज़

आतंकवादियों के निशाने पर जम्मू एक बार फिर से आ गया है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के डेसा में आतंकवादियों ने सोमवार शाम को हमला बोल दिया था। इस दौरान फायरिंग में सेना के कैप्टन सहित 4 जवानों के शहीद होने के समाचार सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसमें एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरान कल शाम को आतंकी फायरिंग कर भागे थे। घना जंगल होने की वजह से वे बच निकले। सोमवार रात 9 बजे के आसपास फिर गोलीबारी हुई। इसमें 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार शहीद हुए जवानों में राजस्थान के झुंझुनूं जिले की बुहाना तहसील के भैसावता कलां का रहने वाला अजय सिंह भी शामिल है। जिनका परिवार पिलानी में रहता है। सेना उस क्षेत्र में हेलिकॉप्टर, ड्रोन से आतंकियों की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार इस हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने से जुड़े कश्मीर टाइगर्स ने ली है।

राजस्थान के सीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि
जम्मू में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सपूतों के प्रति प्रदेश के सीएम भजन लाल शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। वीर जवानों की शहादत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम ने एक्स पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के कायरतापूर्ण हमले में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के कैप्टन समेत जवानों की शहादत को कोटिशः नमन. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत वीर आत्माओं को शांति और घायल सैनिकों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Exit mobile version