दिल्ली डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के जवानों ने जज्बा दिखाते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों की गतिविधि संदिग्ध लगने पर सेना ने उनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। इनमें दो माछिल और एक तंगधार में मारा गया है। हलांकि मारे गए आतंकियों के शव बरामद नहीं हुए हैं।
सेना के अनुसार माछिल और तंगधार में 28-29 अगस्त की देर रात खराब मौसम के बीच संदिग्ध गतिविधि देखी गई। इसके बाद यहां सेना और पुलिस ने सर्चिंग शुरू की। इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों जगह अभी भी सर्चिंग जारी है।
तीसरा सर्च ऑपरेशन राजौरी में चल रहा है। जहां पर बुधवार को 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। अधिकारियों ने बताया कि 28 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे गांव खेरी मोहरा लाठी और दांथल इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। तलाशी के दौरान देर रात करीब पौने 12 बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई।