Sunday, September 22

दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज।

दिल्ली में आज नीति आयोग की बैठक आयोजित की जा रही है। इसमे अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए है। इसकी अध्यक्ष पीएम मोदी कर रहे हैं। लेकिन बैठक में आई बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अचानक से चलती बैठक छोड़कर बाहर निकल गई। बंगाल सीएम का आरोप था कि उन्हें महज पांच मिनिट का ही समय दिया गया है, साथ ही जब वो बोलने लगी तो उनका माइक ही बंद कर दिया।

उधर, केन्द्र सरकार ने ममता के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। सरकार का तर्क है कि उन्हें भी पूरा समय बोलने के लिए दिया गया था। वॉकआउट करने की वजह बताते हुए ममता बनर्जी ने  कहा कि बैठक में विपक्ष की ओर से सिर्फ वो ही शामिल हुई थी। सीएम ने आरोप लगाया कि भाजपा के मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए 10 से 20 मिनट का समय दिया गया, जबकि मुझे केवल 5 मिनट मिले।

ममता ने बताया कि जब वो पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर बोल रही थी, तब उनका माइक बंद कर दिया गया। उन्हें अपनी पूरी बात नहीं रखने दी गई। क्या राज्य के मुद्दों को रखना गलत है। यहां मेरा और पश्चिम बंगाल के लोगों का अपमान है।

योजना आयोग वापस लाएं, एक दिन पहले बोली थी ममता
ममता बनर्जी ने बैठक से एक दिन पहले कहा था कि नीति आयोग खत्म करके, योजना आयोग को वापस लाना चाहिए। योजना आयोग, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आइडिया था। उन्होंने आगे कहा- यह सरकार आपसी लड़ाई में गिर जाएगी, इंतजार कीजिए।  

Exit mobile version