Sunday, November 24

दिल्ली डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।

अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब यात्रियों को एक से दूसरे टर्मिनल तक जाने में परेशानी नहीं होगी। इसके लिए एयरपोर्ट पर एयर ट्रेन चलाई जाएगी। इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2/3 के बीच एक ऑटोमेटेड पीपल मूवर बनाने का निर्णय किया है। ताकि यात्री एक टर्मिनल से  दूसरे टर्मिनल तक तेजी से और सुविधाजनक तरीके से पहुंच सकें।  

ज्ञात रहे कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से टर्मिनल दो या तीन तक जाना परेशानी वाला है। कई बार तो लोग जाम के चलते समय पर पहुंच ही नहीं पाते हैं। इसको देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रेन चलाने की कवायद चल रही है। दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर टर्मिनल 1 और अन्य दो टर्मिनलों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एयर ट्रेन शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और इसमें तीन टर्मिनल हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर का लक्ष्य डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण मॉडल के आधार पर एक “एलिवेटेड और एट-ग्रेड ऑटोमेटेड पीपल मूवर सिस्टम” को लागू करना है। एपीएम या एयर ट्रेन के लिए निविदाएं पहले निकाली जा चुकी हैं। इस सिस्टम को टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 और 3 के बीच विश्वसनीय, तेज और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एरोसिटी और कार्गो सिटी के माध्यम से लगभग 7.7 किमी मार्ग की लंबाई को कवर करता है। वहीं, ये प्रणाली यात्री सुविधा में सुधार भी करेगी।

अभी बसों से जाना पड़ता है
गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक जाने के लिए बसों से जाना पड़ता है, इसमें काफी समय लगता। लेकिन जल्द ही  एयर ट्रेन के चलने से यह सफर कुछ मिनटों में ही पूरा हो जाएगा। इस योजना के निविदाएं जारी कर दी है, सूत्रों की माने तो अक्टूबर-नवंबर में बोली लगनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद योजना सिरे चढ़ेगी।

चार ठहराव होंगे
जानकारी के अनुसार एयर ट्रेन के 4 स्थान पर ठहराव होंगे। ज्ञात रहे कि दुनिया के कई देशों में एयरपोर्ट पर एयर ट्रेन चलती है।अब भारत में भी इसकी शुरुआत होने वाली है।      

Exit mobile version