Sunday, September 22

नई दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज

यूपी के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को एलपीजी सिलेंडर से टकराकर इंजन को धमाके से उड़ाने और ट्रेन को पलटने की साजिश नाकाम हो गई। शिवराजपुर के मुंढेरी रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक पर रविवार रात एलपीजी सिलेंडर ट्रैक पर रख दिया गया था। इंजन से टकराने के बाद सिलेंडर धमाके जैसी आवाज के साथ रेलवे ट्रैक से दूर जा गिरा। तेज आवाज आने पर लोको पायलॉट ने ट्रेन रोक दी। लगभग 22 मिनट तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही।

कालिंदी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना सीनियर अफसर को दी। रेलवे के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे और जांच की। छानबीन करने पर कुछ देर में ही टकराकर चिपका सिलेंडर मिल गया। पास में ही एक पेट्रोल की बोतल और एक झोले में माचिस भी मिली।

6 संदिग्धों एवं जमातियों से भी पूछताछ
शिवराजपुर थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। छह संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस ने रडार पर इलाके के जमातियों को भी लिया है। जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने 6 टीमों का गठन किया है।

पेट्रोल की बोतल, माचिस बरामद
पुलिस टीम ने वहां पर लाइट की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया। टीम को तरिपुला और टॉल के बीच भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर बरामद हुआ है। उससे पचास मीटर की दूरी पर एक पेट्रोल की बोतल और झोले में माचिस मिली। झोले में कुछ पाउडर जैसा भी मिला है, जो बारूद बताया जा रहा है। डीसीपी के मुताबिक फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

Exit mobile version