नयी दिल्ली, हरियाणा में गुरुग्राम से सांसद एवं केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है हालांकि, स्थिति अभी नियंत्रण में है।
श्री सिंह ने संसद परिसर में ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि आज नूंह जिले में स्थिति सामान्य है और वहां धारा 144 लागू कर दी गयी है तथा अभी शांति स्थापित करना महत्वपूर्ण है और राज्य एवं केंद्र सरकारें इस मोर्चे पर काम कर रही हैं।
गृह मंत्रालय से सहयोग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,“गृह मंत्रालय बहुत सक्रिय है और उसने राज्य सरकार को क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक अर्धसैनिक बल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।”
उन्होंने आगे कहा,“ हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए केंद्र से एक सप्ताह के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियां मांगी हैं। अगर स्थिति नियंत्रण से बाहर होती है तो हम राज्य को रक्षा बल भी मुहैया कराने को तैयार रहेंगे।”
दूसरी तरफ हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में लगभग 20 प्राथमिकी दर्ज की हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य नेताओं ने पार्टी लाइन से परे लोगों से राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
गौरतलब है कि नूंह जिले में सोमवार को हुई हिंसा में चार लोग मारे गये और कई पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 30 अन्य घायल हुए हैं। दो समुदायों के बीच हिंसा तब भड़क गई जब एक भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की और कई वाहनों को भी आग लगा दी गई। सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए सोहना, पटौदी, मनियर नूंह इलाकों में बुधवार तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयी है।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Saturday, April 19