Saturday, November 23

नई दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज़

दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की हुई मौत का मामला राज्यसभा में गूंजा। राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनकड़ ने सदन में बैठे सभी सदस्यों से कोचिंग सेंटरों पर लगाम लगाने के लिए सुझाव देने का आग्रह किया।

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए राज्यसभा अध्यक्ष ने कहा कि ये घटना बहुत दुखद है। ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो, इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा। कोचिंग संस्थानों के बढ़ते चलन को देखते हुए कहा कि कोचिंग में स्टडी के लिए जाना एक साइलो बन गया है, जो गैस चेंबर जैसा बन गया है।

आज समाचार पत्रों में मुख पृष्ठ सहित अन्य पृष्ठ कोचिंग सेंटर के विज्ञापनों से भरे पड़े हैं। कोचिंग सेंटर संचालक इन विज्ञापनों का पैसा विधार्थियों से ही वसूलते हैं। युवाओं को कोचिंग संस्थानों के भ्रमजाल से निकालने के लिए सभी को आगे आना होगा। युवाओं को समझाना होगा कि सेल्फ स्टडी से भी सफलता हासिल की जा सकती है। कोचिंग संस्थानों जैसी स्टडी और सुविधाएं और भी जगहों पर मिल सकती है।

उन्होंने सदन के सामने उदाहरण रखते हुए कहा कि “जब मैं इसरो गया था तो वहां मुझे एक भी आईआईटीएंस नहीं मिला, एक भी आईआईएम से निकला विधार्थी नहीं मिला। वहां सब ग्रामीण क्षेत्रों से निकल कर आए लोग थे। सभी ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में पढ़कर आए लोग थे। सभी लोग बेहतर काम करके देश को गौरांवित कर रहे हैं।

Exit mobile version