नई दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज़
दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की हुई मौत का मामला राज्यसभा में गूंजा। राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनकड़ ने सदन में बैठे सभी सदस्यों से कोचिंग सेंटरों पर लगाम लगाने के लिए सुझाव देने का आग्रह किया।
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए राज्यसभा अध्यक्ष ने कहा कि ये घटना बहुत दुखद है। ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो, इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा। कोचिंग संस्थानों के बढ़ते चलन को देखते हुए कहा कि कोचिंग में स्टडी के लिए जाना एक साइलो बन गया है, जो गैस चेंबर जैसा बन गया है।
आज समाचार पत्रों में मुख पृष्ठ सहित अन्य पृष्ठ कोचिंग सेंटर के विज्ञापनों से भरे पड़े हैं। कोचिंग सेंटर संचालक इन विज्ञापनों का पैसा विधार्थियों से ही वसूलते हैं। युवाओं को कोचिंग संस्थानों के भ्रमजाल से निकालने के लिए सभी को आगे आना होगा। युवाओं को समझाना होगा कि सेल्फ स्टडी से भी सफलता हासिल की जा सकती है। कोचिंग संस्थानों जैसी स्टडी और सुविधाएं और भी जगहों पर मिल सकती है।
उन्होंने सदन के सामने उदाहरण रखते हुए कहा कि “जब मैं इसरो गया था तो वहां मुझे एक भी आईआईटीएंस नहीं मिला, एक भी आईआईएम से निकला विधार्थी नहीं मिला। वहां सब ग्रामीण क्षेत्रों से निकल कर आए लोग थे। सभी ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में पढ़कर आए लोग थे। सभी लोग बेहतर काम करके देश को गौरांवित कर रहे हैं।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Friday, April 18