दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने आज पदभार संभाल लिया है। वह सुबह 12 बजे सीएम ऑफिस पहुंची और औपचारिकताएं पूरी कीं। साथ ही नई सीएम ने एक अनुठी पहल भी की। आतिशी ने सीएम ऑफिस में एक कुर्सी खाली छोड़ी दी और दूसरी कुर्सी पर बैठीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से “राम के वनवास जाने के बाद भरत ने खड़ाऊं रखकर अयोध्या का सिंहासन संभाला, मैं उसी तरह दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालूंगी। चार महीने बाद दिल्ली के लोग केजरीवाल को फिर से इसी कुर्सी पर बैठाएंगे। तब तक ये कुर्सी इसी कमरे में रहेगी और केजरीवाल जी का इंतजार करेगी।’
आमजन की भावना को ठेस पहुंचाई
आतिशी के इस कदम के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सीएम के इस बयान पर दिल्ली भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- ‘इस हरकत से आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की गरिमा के साथ ही दिल्ली की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। यह कोई आदर्श नहीं हैं। सीधी भाषा में चापलूसी है। केजरीवाल बताएं, क्या सरकार रिमोट कंट्रोल से चलाएंगे।’
दिल्ली शराब नीति केस में 13 सितंबर को जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल ने 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं 21 सितंबर को आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं। आज उन्होंने 5 मंत्रियों के साथ शपथ ली।
श्रीराम-भरत का जिक्र
नई सीएम आतिशी ने कहा है कि वो भरत की तरह चार महीने शासन चलाएगी। आतिशी ने कहा- ‘आज मैंने दिल्ली के सीएम का कार्यभार संभाला है। उनके मन में वही व्यथा है, जब भगवान श्रीराम 14 साल के लिए वनवास गए थे। जिस तरह भरत ने भगवान श्री राम की खड़ाऊं रखकर अयोध्या का शासन संभाला। उसी तरह से आने वाले चार महीने के लिए मैं दिल्ली सरकार चलाऊंगी।’
आतिशी के कैबिनेट में 6 चेहरे
दिल्ली की सबसे युवा सीएम के रूप में आतिशी ने 21 सितंबर को नौवीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। राजनिवास में उपराज्यपाल (एलजी) विनय सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ के बाद आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के पैर छुए।
वे दिल्ली की सबसे युवा (43 साल) सीएम हैं। इससे पहले केजरीवाल 45 साल की उम्र में सीएम बने थे। आतिशी बतौर महिला सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला सीएम हैं।
आतिशी ने शिक्षा, पीडब्लूडी और वित्त सहित 13 विभाग अपने पास रखे। वहीं, सौरभ भारद्वाज को हेल्थ सहित 8 प्रमुख विभाग का जिम्मा दिया गया। आतिशी कालकाजी सीट से तीन बार की विधायक हैं।