Friday, November 22

नई दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज

भजनलाल सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और ज्यादा मजबूत बनाने की मुहिम में जुट गई है। इसी मुहिम के तहत जयपुर में दिसंबर महीने में राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 का आयोजन होना है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा लगातार बड़ी कंपनियों से संपर्क साधने में लगे हैं। सोमवार को नई दिल्ली में ‘इन्वेस्टर मीट’ का आयोजन हुआ। इस दौरान राजस्थान में निवेश के लिए राज्य सरकार और निवेशकों के बीच 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू (MoU) पर साइन किए गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आयोजित हुई इन्वेस्टर मीट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि मुंबई में हुए रोडशो से ज्यादा राशि के दिल्ली में निवेश हुए हैं। दिल्ली में निवेश के लिए 8 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर साइन किए गए हैं। वहीं, मुंबई में 30 अगस्त को हुए पहले रोडशो में 4.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश के लिए एमओयू या सहमति पत्रों पर साइन हुए थे।

उन्होंने बताया कि निवेश के लिए अब तक 12.50 लाख करोड़ रुपये के समझौते पर साइन हो चुके हैं। हमारी सरकार अगले 5 सालों में राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 180 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बनाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है।

इन्वेस्टर मीट के दौरान मंत्री राज्यवर्धन राठौर और प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भी विचार व्यक्त किए।

निवेश के लिए जिन प्रमुख कंपनियों और औद्योगिक समूहों ने सरकार के साथ एमओयू साइन किए हैं, उनमें टाटा पावर, इंडियन ऑयल, अवाडा ग्रुप, एनएचपीसी, रिलायंस बायो एनर्जी, टोरेंट पावर, स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन, महिंद्रा सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड, टीएचडीसी इंडिया, ऑयल इंडिया, जिंदल रिन्यूएबल पावर, एस्सार रिन्यूएबल्स, इंद्रप्रस्थ गैस, अडानी लॉजिस्टिक्स, जेके सीमेंट, बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं ।

टाटा पावर ने भजनलाल सरकार के साथ प्रदेश के बिजली क्षेत्र में 1.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए शुरूआती समझौता किया है

Exit mobile version