नई दिल्ली। Rajasthan Pulse News
आप यदि एयरटेल के उपभोक्ता है, तो आने वाले दिनों में आपकी जेब पर भार बढ़ने वाला है। इसकी वजह है देश की ख्यातिनाम टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्लान की दरें बढ़ाने का निर्णय किया है। यह नए प्लान अगले माह तीन जुलाई से ही प्रभावी हो जाएंगे। एयरटेल ने आज ही अपने टैरिफ प्लान्स में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है। यह कदम कंपनी के बढ़ते ऑपरेशनल खर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। नए टैरिफ प्लान्स 3 July से लागू होंगे। इस बढ़ोत्तरी का असर लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा, जो पहले से ही महंगाई के दौर से गुजर रहे हैं।
प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की दरों में किया बदलाव यहां देखें…
पोस्टपेड प्लान्स में भी कुछ बदलाव किए गए हैं:
टैरिफ में हुई इस वृद्धि का असर ग्राहकों पर व्यापक रूप से पड़ेगा। महंगाई के इस दौर में जब पहले से ही लोगों की जेब पर दबाव है, ऐसे में टैरिफ बढ़ोतरी से ग्राहकों की मासिक टेलीकॉम खर्चों में वृद्धि हो जाएगी। विशेष रूप से निम्न और मध्यम आय वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए यह अतिरिक्त बोझ साबित हो सकता है।
यह कारण है…
एयरटेल के अनुसार, इस टैरिफ वृद्धि के पीछे मुख्य कारण ऑपरेशनल खर्चों में वृद्धि और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार की जरूरत है। कंपनी ने अपने 5G नेटवर्क के विस्तार के लिए भी भारी निवेश किया है, जिसके चलते टैरिफ बढ़ाना अनिवार्य हो गया है। कंपनी का कहना है कि इस वृद्धि से उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने और नेटवर्क को और अधिक सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी।
एयरटेल की टैरिफ बढ़ोतरी ने ग्राहकों को एक बार फिर से अपने टेलीकॉम खर्चों पर ध्यान देने के लिए मजबूर कर दिया है। जहां एक ओर कंपनी का कहना है कि यह कदम नेटवर्क सुधार और बेहतर सेवाओं के लिए आवश्यक है, वहीं दूसरी ओर ग्राहक इसे अपनी जेब पर अतिरिक्त भार के रूप में देख रहे हैं। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि अन्य टेलीकॉम कंपनियां इस बढ़ोतरी का किस प्रकार से जवाब देती हैं और ग्राहक इस बदलाव का किस प्रकार से सामना करते हैं।