Sunday, September 22

दिल्ली डेस्क, राजस्थान पल्स न्यूज।

कोलकाता में ट्रेन डाक्टर दुष्कर्म-हत्या प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। CJI ने कहा यह सिर्फ कोलकाता का नहीं, पूरे देश के डॉक्टर्स की सुरक्षा का मामला है, इसलिए हमने स्वत: संज्ञान लिया है।

कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई गुरुवार तक जांच की स्टेटस रिपोर्ट दे। यह संवेदनशील मामला है, इसकी सुनवाई हम करेंगे। डॉक्टर्स की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए टास्क फोर्स बना रहे हैं, इसमें डॉक्टर्स को शामिल किया जाएगा। जो सुरक्षा के उपाय बताएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 18 अगस्त को स्वतः नोटिस लिया था।

गौरतलब है कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी। उसके बाद डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। वहीं 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में भीड़ ने घुसकर तोड़फोड़ की थी।

19 अगस्त को डॉक्टरों और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच मीटिंग हुई थी। इसमें सहमति नहीं बन पाई। एफएआईएमए (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) ने अपनी हड़ताल जारी रखी।

Exit mobile version