Friday, November 22

कल्लाकुरिची।

जहरीली शराब के सेवन से लोगों के जीवन का खतरा बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला तमिलनाडु के कल्लाकुरची में सामने आया है। जहां पर जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 60 से ज्यादा लोगों का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस के सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि इन लोगों ने पैकेट में आने वाली शराब का सेवन किया था। इस कारण उनकी तबियत बिगड़ गई। जिले के करुणापुरम में यह घटना 18 जून की बताई जा रही है। पीड़ितों में अधिकांश मजदूर ही बताए जा रहे हैं। इनको शराब पीने के बाद पेट में दर्द की शिकायत हुई थी, रात को उल्टी-दस्त और आंखों में जलन होने लगी थी। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है। इसके कब्जे से करीब दो सौ लीटर शराब बरामद हुई है, जो जहरीली बताई जा रही है। इसमें मेथनॉल मिला हुआ है। फिलहाल प्रशासन ने कल्लाकुरची में एक दर्जन एंबुलेंस तैनात की हैं। इस मामले को लेकर पुलिस मृतकों के पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई भी कर रही है, ताकि मौत की असल वजह सामने आ सके।

एसपी-कलक्टर पर गाज:
घटना के बाद राज्य सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए जिले के कलक्टर और एसपी को हटा दिया है। उनकी जगह नए अधिकारियों को लगाया गया है।

डाक्टरों की विशेष टीम
घटना के बाद प्रशासन ने कल्लाकुरची मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 20 से भी ज्यादा लोगों को भर्ती कराया था। वहीं 18 को पुडुचेरी और आधा दर्जन को सलेम रेफर किया गया। इन लोगों के उपचार के लिए अलग-अलग स्थानों से दवाइयां मंगवाई गई। साथ ही डाक्टरों की विशेष टीमें भी लगाई गई है।

सीएम और राज्यपाल ने जताया खेद
जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद सीएम एमके स्टालिन ने कहा है कि शराब पीने से लोगों की मौत होने से मैं आहत हूं, दु:खी हूं। सीएम ने कहा है कि इस मामले जो भी लोग शामिल है, उन दोषियों गिरफ्तार किया गया है, इस घटना को लेकर लापरवाही रखने वाले अधिकारयों पर भी कार्रवाई की जा रही है। राज्यपाल आरएन रवि ने घटना पर दु:ख जताया है, साथ ही शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Exit mobile version