Thursday, April 10

उत्तर प्रदेश, राजस्थान पल्स न्यूज़

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में 15 से भी ज्यादा लोगों के मौत हो गई है। वहीं करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब सवा पांच एक डबल डेकर बस और टैंकर की टक्क्र हो गई। इसमें 14 पुरुष, दो महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान यह सड़क हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस की ड्राइवर साइड की बॉडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकरअलग हो गई। यात्री बाहर गिर गए। उनकी वहीं मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बस दूध के टैंकर को ओवरटेक कर रही थी। बेकाबू होकर टैंकर को टक्कर मारते हुई पलट गई। बस में 59 यात्री सवार थे। इसमें से करीब 22 सुरक्षित हैं। वहीं मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं 15 घायलों का बांगरमऊ सीएचसी में इलाज चल रहा है। इसमें चार गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

Exit mobile version