नागौर, राजस्थान पल्स न्यूज।
घूसखोरी से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। सरकारी दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारी रिश्वत लिये बिना काम नहीं करते। ताजा मामला कुचामन-डीडवाना का सामने आया है, जहां पर रीको में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी को 92 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय मकराना (बिदियाद) में निजी संविदाकर्मी, सहायक कर्मचारी पद पर कार्यरत विजयसिंह को परिवादी से 92 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की झुंझुनूं इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसकी फर्म की पीएमटी करने की एवज में संविदाकर्मी विजय सिंह ने परिवादी से 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन होने के बाद आज टीम ने ट्रेप की कार्रवाई की। इस दौरान विजय सिंह को 92 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको उप इकाई मकराना की भूमिका की जांच भी की जा रही है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।